प्रशांत महासागर में पहुंचा हवाई ज्वालामुखी का लावा, और बढ़ा खतरा (Pics)

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 05:57 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी द्वीप हवाई  ज्वालामुखी से निकल रहा लावा अब प्रशांत महासागर में पहुंच गया है।  लावा समुद्र में मिलने से टॉक्सिक पदार्थ बन जाता है जिससे पानी जहरीला होने से खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों को इससे जुड़ी चेतावनी भी जारी की गई है। 

PunjabKesari

लावा निकलने की पहली घटना 3 मई को हुई थी। इस लावे से 40 इमारतों को नुकसान पहुंचा था और कम से कम 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। हवाई के काउंटी सिविल डिफैंस एजैंसी ने बताया था कि ज्वालामुखी पर चट्टान गिरने और गैस में विस्फोट होने के कारण लावा बाहर आया।
PunjabKesariअधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट के वक्त राख का गुबार 3,000 से 3600 मीटर तक ऊंचा उठा था। अधिकारियों ने चेताया था कि राख के गुबार की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।ज्वालामुखी में विस्फोट से 5.0 और 4.9 तीव्रता का भूंकप भी आया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News