हमास ने ट्रंप के युद्ध विराम समझौते को दिखाया ठेंगा, गाजा में हथियार छोड़ने से किया इंकार

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:57 PM (IST)

International Desk: गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बावजूद, हमास ने स्पष्ट किया है कि वह हथियार छोड़ने या निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों के विपरीत है।  हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर को बताया कि अंतरिम अवधि के दौरान गाजा में सुरक्षा नियंत्रण हमास के हाथ में रहेगा। उन्होंने कहा कि निरस्त्रीकरण पर अभी कोई विचार नहीं है, जिससे अमेरिकी शांति योजना के सामने बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है।

 

हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद नज्जल ने कहा कि समूह गाजा के पुनर्निर्माण के लिए पांच साल तक युद्ध विराम के लिए तैयार है। इसके बाद भविष्य इस पर निर्भर करेगा कि फलस्तीनियों को राज्य का दर्जा दिया जाता है या नहीं। नज्जल ने युद्ध के दौरान हुई मौतों का बचाव करते हुए कहा कि असाधारण परिस्थितियों में निर्दोषों की मृत्यु नहीं होती, बल्कि दोषियों को सजा मिलती है।

 

इजरायल ने नज्जल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह युद्धविराम समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है और इसे पूरा करेगा। इजरायल के अनुसार, हमास को पहले चरण में सभी बंधकों को रिहा करना था और निरस्त्रीकरण जैसी शर्तों का पालन करना होगा। अब हमास के पास इन शर्तों को पूरा करने के लिए समय तेजी से कम होता जा रहा है।यह स्थिति गाजा में शांति की प्रक्रिया और ट्रंप की शर्तों के बीच अंतर को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News