अमेरिका गुरुद्वारा प्रबंधन ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह से मांगी माफी, खालिस्तानियों ने की थी बदसलूकी
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 02:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका में 'लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारा' प्रबंधन ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के सप्ताहांत दौरे के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के लिए उनसे माफी मांगी है। न्यूयॉर्क में लॉन्ग आईलैंड हिक्सविले स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार की प्रबंधन समिति ने 29 नवंबर को राजदूत को लिखे एक पत्र में कहा, ''किसी भी असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं और आपके अगले दौरे पर एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने का वादा करते हैं।''
पत्र लिखकर मांगी माफी
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल के साथ संधू ने रविवार 26 नवंबर को लॉन्ग आइलैंड गुरुद्वारे का दौरा किया था। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने अपने पत्र में कहा- "यह खेद की बात है कि आपके दौरे के दौरान एक घटना घटी। हम लॉन्ग आइलैंड हिक्सविले स्थित गुरुद्वारे-गुरु नानक दरबार का प्रबंधन, संगत और आदरणीय ज्ञानी गुरबख्श सिंह गुलशन जी ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपके अगले दौरे के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे और ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए उपाय करेंगे।"
खालिस्तानियों ने की थी बदसलूकी
बता दें, प्रकाश पर्व के अवसर पर संधू न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारा गए थे। यहां उनके साथ कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने बदसलूकी की थी। खालिस्तानी समर्थकों का तरणजीत संधू के साथ खिलाफ बोलते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में संधू को खालिस्तानी समर्थकों के साथ भिड़ते हुए देखा जा सकता है। खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और हरदीप सिंह निज्जर के बारे में सवाल किए। खालिस्तानी समर्थकों में से एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी झंडा भी लहराया था।
अमेरिकी सिख संस्था ने जताई थी आपत्ति
तरणजीत के साथ हुए बुरे बर्ताव की अमेरिका की एक सिख संस्था ने भी आलोनना की थी। संस्था ने कहा था कि गुरुद्वारा प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। मामले में सिख ऑफ अमेरिका के संस्थापक जसदीप सिंह जस्सी और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब एक पूजा स्थल है। गुरुद्वारों को राजनीतिक विचारों से मुक्त रहना चाहिए। न्यूयॉर्क सहित पूरे अमेरिका में सिख समुदाय बिना किसी दबाव या डर के गुरुद्वारे में आ सकें। इसलिए गुरुद्वारा प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। आरोपियों ने गुरुद्वारा साहिब का अनादर किया है। आरोपियों ने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को भंग किया है। उन्होंने कहा कि हम लॉन्ग आइलैंड स्थित गुरुद्वारे में एक सिख भक्त और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के अपमान की कड़ी निंदा करते हैं।