बंदूकधारियों ने भीड़ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 12 घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 10:19 PM (IST)

मोंटगोमेरीः अमेरिकी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमेरी के भीड़भाड़ वाले इलाके में शनिवार रात दो प्रतिद्वंद्वी गुटों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मोंटगोमेरी के पुलिस प्रमुख जेम्स ग्रेबॉयज़ के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस को रात करीब 11:30 बजे घटना की जानकारी मिली।
ग्रेबॉयज़ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इसमें दो पक्ष शामिल थे जो एक-दूसरे पर गोलियां चला रहे थे और उस दौरान भीड़ थी।'' उन्होंने कहा कि हमलावरों ने ‘‘गोलियां चलाते वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों की परवाह नहीं की।'' ग्रेबॉयज़ ने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। लेफ्टिनेंट टीना मैकग्रिफ़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मारे गए लोगों में एक वयस्क महिला भी शामिल है और कम से कम दो किशोर घायल हुए हैं, जिनमें से एक को जानलेवा चोटें आई हैं।