चर्च में आस्था के नाम पर मासूमों से दरिंदगी, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 12:25 PM (IST)

आइया नापाः साइप्रस के एक चर्च में पादरी द्वारा आस्था के नाम पर मासूम बच्चों से दरिंदगी का मामला सामने आया है।  पादरी के बैपटाइज्म कराने के हिंसक तरीके का वीडियो वायरल होने पर खूब बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में पादरी बच्चों को हाथों में पकड़े बड़ी ही बेदर्दी से पानी में डुबो रहा है और फिर बच्चों को उनके पेरेंट्स को थमा देता है। सोशल मीडिया पर आस्था के नाम पर बच्चों के साथ हो रही इस क्रूरता को लेकर यूजर्स में जबरदस्त गुस्सा है।

ये वीडियो आइया नापा के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च का बताया जा रहा है, जहां आर्कबिशप ने कई बच्चों को बारी-बारी से बैप्टाइज कराया। ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च में भी ऐसे ही हिंसक तरीके से ये परंपरा निभाई जाती है, क्योंकि इसे वो घटती जन्मदर के समाधान के तौर पर देखते हैं।   सोशल मीडिया पर बैप्टाइज्म के इस वीडियो में बिशप के बेदर्दी से भरे तरीके की बहुत आलोचना हो रही है। - जीता नाम के एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान मैं शर्त लगाता हूं कि ये बच्चे को ब्रेन डेड कर छोड़ा गया।'  वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सबसे हिसंक बैप्टाइज्म है। ऐसा पहले आजतक नहीं देखा @myaaa_tyn नाम के यूजर ने लिखा, क्या ये बैप्टाइज्म है? ये मर्डर की कोशिश की तरह ज्यादा लग रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News