टेक्सास गवर्नर की कड़ी कार्रवाई: दो मुस्लिम संगठन किए आतंकवादी घोषित ! छिड़ गई नई बहस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:21 PM (IST)

Washington: अमेरिका में टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने दो मुस्लिम समूहों को विदेशी आतंकवादी और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन घोषित किया है। इसके तहत उन पर इस अमेरिकी राज्य में जमीन खरीदने पर रोक लगा दी गई है तथा सरकार को उनसे जुड़ी किसी भी गतिविधि को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई का अधिकार मिलता है।

 ये भी पढ़ेंः- 7 साल बाद Saudi-US रिश्तों में गर्माहटः ट्रंप से मिले प्रिंस सलमान, निवेश और रक्षा सौदे में की Shocking डील (Video) 
 

एबॉट ने मंगलवार को अपने कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा कि ‘मुस्लिम ब्रदरहुड' और ‘काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस' (सीएआईआर) ‘‘दुनिया भर में आतंकवाद का समर्थन करते हैं और हिंसा, धमकी तथा उत्पीड़न के माध्यम से हमारे कानूनों को तोड़ते हैं''। उन्होंने कहा कि इन दोनों समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित करने का उद्देश्य टेक्सास के लोगों को उन चरमपंथी नेटवर्कों से बचाना है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिकूल एजेंडे थोपने की कोशिश कर रहे हैं।

 ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में अदियाला जेल के बाहर हंगामा: इमरान खान की बहनों को पुलिस ने पीटा-घसीटा, भीड़ ने अलीमा बीबी पर फैंके अंडे (Video)
 

एबॉट ने कहा, ‘‘इन कट्टरपंथी चरमपंथियों का हमारे राज्य में स्वागत नहीं है।'' सीएआईआर की स्थापना अमेरिकी मुस्लिमों के नागरिक अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी और यह गाजा संघर्ष में अमेरिकी सरकार की नीतियों का मुखर आलोचक रहा है, जबकि मुस्लिम ब्रदरहुड मिस्र में स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय सुन्नी इस्लामी आंदोलन है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News