कर विवाद सुलझाने के लिए फ्रांस को एक अरब डॉलर देगी गूगल

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 06:03 PM (IST)

पेरिस: इंटरनेट संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी गूगल फ्रांस में एक कर विवाद को सुलझाने के लिए 96.50 करोड़ यूरो यानी 1.07 अरब डॉलर का भुगतान करने पर सहमत हुई है। कंपनी कर चोरी के लिए 50 करोड़ यूरो तथा फ्रांस के कर विभाग के दावों के लिए 46.50 करोड़ यूरो का भुगतान करेगी। इस सुलह की घोषणा अदालत के सामने की गई। कंपनी ने एक बयान में इसे स्वीकार किया। 

PunjabKesari
इससे पहले गूगल इटली और ब्रिटेन में भी कर विवाद को सुलझाने के लिए इस तरह का सौदा कर चुकी है। फ्रांस के न्याय मंत्री निकोल बेलोउबेत तथा बजट मंत्री गेराल्ड दरमनिन ने इस समाधान का स्वागत किया और कहा कि यह फ्रांस के कर विभाग के दो साल के कठोर श्रम का परिणाम है। उन्होंने बयान में कहा कि यह परिणाम सार्वजनिक वित्त और राजकोषीय पारदर्शिता के लिए अच्छी खबर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News