अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें, भारत में कल नजर आएगा असर

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 11:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध की अनिश्चिताओं के बीच अमेरिका में सोने की कीमतें अब तक के अपने सबसे रिकॉर्ड स्तर पहुंच गई हैं। इस वर्ष सोने की कीमत में 30% से अधिक का इजाफा देखा गया है। पिछले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में .50 प्रतिशत की कटौती के साथ-साथ आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के कारण सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। भारत में इसका असर कल बाजार खुलने के साथ ही नजर आएगा।

खबर लिखे जाने तक अमेरिका में स्पॉट गोल्ड 0.6% बढ़कर 2690.14 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी गोल्ड वायदा 0.5% बढ़कर 2,705.80 डॉलर पर पहुंच गया। बता दें कि अगले महीने यानी नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस और डेमोक्रेट उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़े मुकाबला लग रहा है।

इस बीच भारत के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 77,019 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News