नॉर्थ कोरिया के साथ डिप्लोमेटिक सम्बन्ध खत्म करेगा जर्मनी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 02:39 AM (IST)

वाशिंगटन: एक तरफ जहां नॉर्थ कोरिया अपने मिसाईल परीक्षण से बाज नहीं आ रहा। वहीं अमरीका उसपर शिकंजा कसने के लिए हर एक संभव कोशिश कर रहा है। 

अमरीकी रक्षा मंत्री रैक्स टिलरसन और जर्मनी के रक्षा मंत्री के बीच मीटिंग हुई और चर्चा की गई कि कैसे उत्तर कोरिया को मिसाईल परीक्षण से रोका जा सकता है। जिसके बाद जर्मनी के रक्षा मंत्री ने नार्थ कोरिया के साथ डिपोलैमैटिक सम्बन्ध खत्म करने का फैसला किया। मीटिंग में अमरीकी रक्षा मंत्री ने जर्मनी के रक्षा मंत्री के साथ मीटिंग दौरान उत्तर कोरिया विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने की भी बातचीत की है। 

गौरतलब है कि अमरीका ने उत्तर कोरिया पर पहले ही कई तरह की पाबंदियां लगाईं हैं और अब अमरीका ने जर्मनी पर जोर डालकर उत्तर कोरिया के साथ डिप्लोमेटिक सम्बन्ध खत्म करने के बारे चर्चा की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News