ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना चाहता था गुरूद्वारा हमले का आतंकी संदिग्ध: पुलिस

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2016 - 03:50 PM (IST)

बर्लिन: जर्मनी के एस्सेन शहर स्थित गुरूद्वारे में बम हमला मामले के संदिग्ध दो किशोर गुरूद्वारा के अंदर विस्फोट करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को हताहत करना चाहते थे लेकिन वे अंदर जा नहीं पाए । पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह सौभाग्य की बात है कि एक बड़ी तबाही टल गई ।’’  

बीते 16 अप्रैल की शाम को नानकसर सत्संग सभा गुरूद्वारे के प्रवेश हॉल में एक विस्फोट हुआ था । इससे कुछ ही समय पहले यहां एक विवाह समारोह आयोजित हुआ था । जिस समय बम विस्फोट हुआ, उस समय विवाह में आए 200 मेहमानों में से अधिकतर लोग पास के हॉल में जा चुके थे । इन मेहमानों में बच्चे भी शामिल थे । बम विस्फोट के कारण एक 60 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इसके अलावा एक 47 वर्षीय और एक 56 वर्षीय व्यक्ति को हल्की चोटें आई थीं । घायलों में गुरूद्वारे के एक ‘ग्रंथी’ भी शामिल थे, जिनपर विस्फोट के कारण खिड़की का पूरा कांच गिर पड़ा था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News