जर्मनी ने 46 अफगान नागरिक भेजे वापस

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 03:11 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी ने अपने देश में शरण लेने के इच्‍छुक अफगानियों के आवेदन को खारिज करते हुए 46  नागरिकों को वापस भेज दिया है। इन नागरिकों को लेकर म्‍यूनिख का विमान आज अफगान की राजधानी काबुल पहुंचा। इस कदम का ऐलान चांसलर मर्केल के कैबिनेट ने पहले ही कर दिया था। गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता एलिओनोर पीटरमन ने बताया, 46 अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि उनमें से 15 ने गंभीर अपराध किए थे। न्‍यूज एजेंसी डीपीए ने कहा कि दिसंबर 2016 से अब तक जर्मन अधिकारियों ने 349 लोगों को अब तक वापस अफगानिस्‍तान भेजा। पिछले साल काबुल स्‍थित जर्मन दूतावास पर बम हमले के बाद विमान सेवा बाधित हुई थी और तब आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को सीमित करने का निर्णय लिया गया था। 

बता दें कि जर्मनी में राष्ट्रीय ‘डिपोर्टेशन केंद्र’ बनेंगे और स्वेच्छा से वापस लौटने वालों को धनराशि भी दी जाएगी। इसपर अभी संसद की मंजूरी मिलनी बाकी है। जर्मनी उन देशों पर भी दबाव बढ़ाना चाहता है जो अपने नागरिकों को लेने से मना कर रहे हैं या फिर नौकरशाही के झमेलों में फंसाकर प्रक्रिया को लंबा खींच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News