जर्मन अदालत ने जासूस एजेंसी BND की शक्तियों पर लगाई लगाम

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:20 AM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी की संवैधानिक अदालत ने BND खुफिया एजेंसी की शक्तियों को सीमित कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि विदेशों में टेलीफोन और इंटरनेट ट्रैफ़िक की निगरानी संविधान के कुछ हिस्सों का उल्लंघन कर रही है। इसे विदेशी पत्रकारों के लिए एक बड़ी जीत के रूप में माना जा रहा है।

 

यह पहली बार है जब जर्मन अदालत ने विदेशी पत्रकारों की शिकायतों पर काम किया है और प्रेस वॉचडॉग रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने फैसला सुनाया है कि BND विदेश में अपनी गतिविधियों के लिए जर्मनी के संविधान के अधीन काम करे ।

 

जर्मनी की संवैधानिक अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि  BND खुफिया एजेंसी द्वारा विदेश में विदेशी नागरिकों के इंटरनेट ट्रैफिक की निगरानी आंशिक रूप से संविधान को भंग करती है जो प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। यह पहली बार है कि अदालत ने  फैसला सुनाया है कि बीएनडी जर्मनी के संविधान के अधीन है इसका मतलब है कि विदेशी पत्रकारों और रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा लाई गई शिकायतें काफी हद तक सफल रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News