जॉर्ज फ्लॉयड के भाई ने कांग्रेस से कहा : ‘मुसीबत को रोकिए''

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:38 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका में पुलिस के हाथों मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड के भाई फिलोनिस फ्लॉयड ने बुधवार को अमेरिकी संसद से अपील की कि इस ‘‘मुसीबत को रोकिए''ताकि उनका भाई जॉर्ज पुलिस के हाथों मारे जाने वालों की बढ़ती सूची में महज एक नाम बनकर न रह जाए।
PunjabKesari
जॉर्ज फ्लॉयड के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद उनके भाई सदन की सुनाई के दौरान पेश हुए। मिनोसेटा के रहने वाले 46 वर्षीय जॉर्ज की मौत पूरी दुनिया में पुलिस सुधारों की मांग और नस्ली भेदभाव खत्म करने के आह्वान का प्रतीक बन गई है। फिलोनिस फ्लॉयड ने सुनवाई कक्ष में कहा,‘‘मैं आज यहां आपसे यह कहने आया हूं कि इसे रोकिए। मुसीबत को रोकिए।''
PunjabKesari
आंसू पोछते हुए फिलोनिस ने कहा कि उनका भाई ‘‘टी-शर्ट पर बने चेहरे से अधिक'' बड़ा प्रतीक बने। फिलोनिस ने सांसदों से कहा,‘‘वह सूची में शामिल किसी नाम से अधिक हो, जिसका बढ़ना नहीं रूक रहा है।'' पुलिस के कामकाज में प्रस्तावित बदलाव पर कांग्रेस में नागरिक अधिकारों और कानून लागू करने वाले नेतृत्वकर्ताओं के बयान की भी सुनवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News