रात भर हमलों के बाद इजराइल का ऐलान:“गाजा जल रहा और यह केवल शुरुआत", अमेरिका ने भी दिया डरावना अल्टीमेटम(Video)
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:28 AM (IST)

International Desk: गाजा शहर पर इजराइल ने सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक भीषण हवाई और जमीनी हमले किए। इन हमलों के बाद पूरे इलाके में आगजनी और तबाही के दृश्य दिखाई दिए। इसी बीच इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने बयान दिया कि “गाजा जल रहा है।” इजराइल ने दावा किया कि उसके हमले हमास के ठिकानों और सुरंगों पर केंद्रित हैं। रक्षा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि यह केवल शुरुआत है, आने वाले समय में गाजा शहर पर और बड़े पैमाने पर हमले होंगे। इजराइल का कहना है कि हमास को पूरी तरह खत्म किए बिना वे पीछे नहीं हटेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रातभर के हमलों में गाजा शहर का बड़ा इलाका मलबे में बदल गया है ।
🔥 Israel launches OPERATION to OCCUPY Gaza City — Axios
— {Matt} $XRPatriot (@matttttt187) September 16, 2025
Heavy strikes raining down on Gaza right now
Hours after Netanyahu met Marco Rubio 🤔 pic.twitter.com/z5wRGp9Q3v
अमेरिकी विदेश मंत्री की चेतावनी
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो जो इजराइल से कतर की यात्रा पर थे, ने पत्रकारों से कहा: “इजराइलियों ने वहां कार्रवाई शुरू कर दी है। इसलिए हमारे पास समझौते के लिए बहुत कम समय बचा है। हमारे पास अब महीने नहीं, बल्कि शायद सिर्फ कुछ दिन या हफ्ते ही हैं।” उनके इस बयान से संकेत मिलता है कि अमेरिका को डर है कि आने वाले दिनों में जंग और भी खतरनाक स्तर तक पहुँच सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय प्रयास असफल रहे, तो हालात पूरी तरह बेकाबू हो सकते हैं।
Gaza burns red, smoke and fire engulf skyline after fresh Israeli strikes — a night lit not by stars, but by sorrow pic.twitter.com/yT3NakBmcG
— RT (@RT_com) September 15, 2025
गाजा में मानवीय संकट
- गाजा में बिजली, पानी और खाद्य आपूर्ति लगभग ठप है।
- अस्पताल लगातार हमलों से क्षतिग्रस्त हैं और दवाइयों की भारी कमी है।
- हजारों लोग बेघर होकर शरण शिविरों में ठसे हुए हैं।
- संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर युद्ध तुरंत नहीं रोका गया, तो लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय दबाव
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर आपात बैठक की तैयारी चल रही है। मिस्र और कतर युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। इजराइल का रुख साफ है कि जब तक हमास पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।यह स्पष्ट है कि गाजा पर इजराइल के हमले युद्ध को नए और खतरनाक मोड़ पर ले जा रहे हैं। इजराइल का रुख आक्रामक है और अमेरिका भी मान रहा है कि अब समय बहुत सीमित बचा है। इस बीच गाजा की आम जनता सबसे बड़ी कीमत चुका रही है।