ट्रंप ने कहा- गाजा पर इजरायल का हमले करना उचित, गलती हमास की और शुरूआत भी उसने की

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:18 PM (IST)

Washington: अमेरिका के  राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  ने गाजा में इजरायल के हमलों का बचाव करते हुए कहा है कि जो कुछ हो रहा है, उसे  ‘नरसंहार’ कहना सही नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल में जो कुछ हुआ, वह बेहद क्रूर था और उसी के नतीजे में यह जंग छिड़ी है। मीडिया ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या गाजा में जो हो रहा है, वह नरसंहार है तो उन्होंने साफ कहा-“मैं ऐसा नहीं मानता। वे जंग में हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल में बड़ी तबाही मचाई थी। उसी के बाद यह युद्ध हो रहा है।” ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका फिलिस्तीनी लोगों को भूख से मरने नहीं देगा। उन्होंने कहा-“हम चाहते हैं कि लोगों को खाना मिले। इजरायल वहां मदद पहुंचाए। हम नहीं चाहते कि कोई भूख से मरे।” 

 

यूरोपीय देशों की इजरायल से अपील
ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों ने इजरायल से युद्धविराम (सीजफायर)  की अपील की है। ये देश फिलिस्तीन को आधिकारिक मान्यता देने पर भी जोर डाल रहे हैं। गाजा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन और खराब होते जा रहे हैं। रविवार को ही गाजा में  92 लोगों की मौत  हो गई, जिनमें 56 लोग सिर्फ सहायता का इंतजार कर रहे थे।


हमास अब भी सीजफायर को तैयार नहीं
इन हालात के बावजूद हमास  ने अभी तक हथियार डालने या सीजफायर के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। यही वजह है कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और आम नागरिकों की जान पर बन आई है। अरब मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक गाजा में अब तक  175 लोग भुखमरी से मर चुके हैं जिनमें  93 मासूम बच्चे शामिल हैं। गाजा में राशन और दवाइयों की भारी कमी है। लोग खाने के लिए कतारों में खड़े हैं, लेकिन मदद उन तक पहुंच नहीं पा रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News