समलैंगिक अधिकारों का मनाया जश्न, अढ़ाई लाख लोगों ने बढ़ाई गौरव परेड की शान (pics)

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 11:08 AM (IST)

तेल अवीवः मध्य पूर्व में अपनी तरह का सबसे बड़े कार्यक्रम तेल अवीव की 20वें समलैंगिक गौरव परेड में शुक्रवार को 250,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेकर इस परेड  की शान बढ़ाई। रिपोर्ट के मुताबिक, इसराईल में समलैंगिक अधिकारों का जश्न मनाने के लिए निकाले गए मार्च में किसी उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

 

PunjabKesariलोग संगीतमय माहौल के बीच वाटर पिस्टल के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे। हाइफा की रहने वाली किशोरी एलिना बेरेजॉन ने कहा- "मैं  एक लेस्बियन हूं और मैं उन लोगों का समर्थन करने आई हूं जो मेरे जैसे हैं, मुझे लगता है कि सामने आना बेहद जरूरी है.. ताकि लोग हमारे वजूद के बारे में जान सके।"PunjabKesari
वहीं, गुलाबी रंग के कपड़े पहने हुए एक छोटे से समूह के लोगों ने इस परेड को मीडिया स्टंट बताते हुए इसकी निंदा की।उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिए इसराईल मध्य पूर्व में उदार मूल्यों के समर्थक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय छवि को चमकाने की कोशिश कर रहा है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News