जर्मनी में आज पहली बार परिणय सूत्र में बंधेंगे समलैंगिक जोड़े

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 10:40 AM (IST)

बर्लिन: जर्मनी में संसद द्वारा गत जून में पारित विवाह समानता कानून को लागू कराने के लिए आज कुछ नागरिक पंजीकरण कार्यालय विशेष रूप से खुलेंगे तथा देश में पहली बार समलैंगिक जोड़े शादी करेंगे। 


समलैंगिक अधिकार संगठनों ने बताया कि जर्मनी की राजधानी बर्लिन में करीब एक दर्जन समलैंगिक जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे तथा हैम्बर्ग में भी इतने ही समलैंगिक जोड़े के शादी करने की उम्मीद है। 38 वर्ष साथ रहने के बाद कार्ल क्रैले (59) और बोडो मेडे (60) स्थानी समय अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे शादी करने वाले जर्मनी के पहले समलैंगिक जोड़े बनेंगे।

मेडे ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमने अंतत: कानूनी समानता हासिल की है। यह सुरक्षित कराने के लिए 25 वर्षों तक कठिन संघर्ष है। चांसलर एंजेला मर्केल के स्वविवेक से मतदान करने का अह्वान करने के बाद कई सामाजिक लोकतांत्रिक गठबंधों ने सहयोगियों का साथ छोड़ा तथा कई रूढि़वादी सांसदों ने भी इसके समर्थन मतदान किया। इसके बाद जर्मनी की संसद ने गत जून में शादी की समानता को मंजूरी दे दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News