गेब्रियल अटल बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री, खुद को बता चुके हैं Gay

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 08:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः राइट विंगर्स के बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच अपने शेष कार्यकाल के लिए नई शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को ग्रेब्रियल अटल को फ्रांस के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया। मैक्रों के कार्यालय ने एक बयान में नियुक्ति की घोषणा की। अटल (34) सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री के रूप में प्रमुखता से उभरे। वह फ्रांस के ऐसे पहले प्रधानमंत्री भी हैं, जिन्होंने खुद के समलैंगिक होने को छिपाया नहीं है। मध्यमार्गी मैक्रों (46) का कार्यकाल 2027 में समाप्त हो रहा है, आने वाले दिनों में वह एक सरकार बनाएंगे।

सोशलिस्ट पार्टी के पूर्व सदस्य अटल 2016 में मैक्रॉन के राजनीतिक आंदोलन में शामिल हुए और 2020 से 2022 तक सरकार के प्रवक्ता रहे। एक नौकरी जिसने उन्हें फ्रांसीसी जनता के बीच अच्छी तरह से जाना। जुलाई में शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्हें वित्त मंत्री नामित किया गया था। जो फ्रांसीसी सरकार में सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक था। अटल ने हाल ही में राष्ट्रीय टेलीविजन टीएफ1 पर विस्तार से बताया कि कैसे उन्हें मिडिल स्कूल में बदमाशी का सामना करना पड़ा, जिसमें होमोफोबिक उत्पीड़न भी शामिल था। फ्रांसीसी जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि वह बोर्न सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री थे।

एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा
इससे पहले फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। बोर्न ने कुछ विदेशियों को वापस स्वदेश भेजने के सिलसिले में सरकार की शक्तियां बढ़ाने संबंधी विवादास्पद आव्रजन कानून और अन्य कदमों पर हालिया राजनीतिक तनाव के बाद इस्तीफा दिया है। इस कानून को राष्ट्रपति मैक्रों का समर्थन हासिल है। मैक्रों के दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मई 2022 में बोर्न को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। वह देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News