ट्रंप,पुतिन की बैठक में कुछ भी गुप्त या गोपनीय नहीं: रूस

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 12:49 PM (IST)

मॉस्को: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच हुई बैठक की बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्वीकारी। उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ भी गुप्त या गोपनीय नहीं था। 


रूस की समाचार समिति ‘तास’ की एक रिपोर्ट में दिए उनके बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि बैठक होने की बात राजनायिकों द्वारा ‘‘आधिकारिक तौर पर स्वीकार’’ की जा चुकी है। उन्होंने कहा,‘‘कोई गुप्त और गोपनीय बैठक नहीं हुई। ऐसा कहना एक दम बकवास बात है।’’अमरीकी मीडिया में आने वाली बैठक की रिपोर्टों की कल व्हाइट हाऊस ने पुष्टि कर दी थी।

बता दें कि जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन के शुक्रवार (7 जुलाई) को पहली बैठक हुई थी। ये मुलाकात काफी लंबी चली जिसके चलते अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप को बैठक को खत्म करने के लिए भेजा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News