लश्कर-ए-तैयबा ने किया भारत में उरी हमले का दावा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 12:07 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पंजाब के गुजरांवाला में एक पोस्टर में लश्कर-ए-तैयबा ने दावा किया है कि भारत में उरी के मिलिट्री कैंप पर हुए हमले में उसका हाथ है। पोस्टर में गुजरांवाला के मोहम्मद आनस उफऱ् अबू सिराक़ की तस्वीर है। उसके नमाज़-ए-जनाजा में लोगों को बुलाया गया है। 

पोस्टर में लिखा है कि उन्होंने उरी के मिलिट्री कैंप पर हमला किया नीचे हाफिज़़ सईद की भी तस्वीर है, जो आनस के जनाज़े की नमाज़ की अगुवाई करेगा। भारतीय मीडिया में यह खबर आने के बाद भारत की प्रतिक्रिया के डर से पाकिस्तान में ये पोस्टर हटा लिए गए हैं। जनाजे की नमाज को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है। जनाजे की नमाज का आयोजन लश्कर के संगठन जमात-उद-दावा ने किया था।
 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News