अनोखी दोस्ती: मेंढकों ने अजगर की पीठ पर की सवारी, वायरल हुआ Video

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 12:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के कुनुनूर्रा तूफान ने जहां एक ओर जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं एक अजगर पानी में डूबे मेंढकों की मदद के लिए आगे आया। मेंढ़कों के झुंड ने बाढ़ से बचने के लिए एक अजगर का सहारा लिया और उसकी पीठ पर चढ़ गए। मेंढ़क और अजगर की इस अनोखी दोस्ती का वीडियो भी सामने आया है। 

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे  मेंढ़क साढ़े 11 फुट लंबे अजगर पर चढ़ गए हैं। यह एक नहीं बल्कि पूरे 12 मेंढक हैं। यह घटना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन फॉर्म की है। ऐंड्रयू मॉक ने इस तस्वीर को क्लिक कर ट्विटर पर शेयर किया। जिसके बाद यह तस्वीर देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

दरअसल किसान पॉल कुनुनूर्रा तूफान के बाद अपने खेत को देखने आए थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने अजगर और मेंढकों को एक साथ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि खेतों में पानी काफी भर चुका था। जिससे मेंढक ऊपर की तरफ आ गए थे। पानी से बचने के लिए मेंढक अजगर के ऊपर बैठ गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वे इस सवारी का खूब मजा ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News