पेरिस आतंकी हमले में मारे गए 130 लोगों को दी श्रद्धांजलि(Pics)

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 03:47 PM (IST)

पेरिस:फ्रांस में एक साल पहले इस्लामी चरमपंथियों द्वारा राजधानी पेरिस में बार, रेस्तराओं तथा खुशनुमा जीवन के प्रतीक माने जाने वाले अन्य स्थलों पर किए गए हमलों की आज बरसी मनाई जा रही है।इन हमलों में130 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे।इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा आेलांद हमले के शिकार बने सातों स्थलों में से प्रत्येक का आज दौरा कर रहे हैं,ताकि मृतकों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकें। नोत्रदाम कैथेड्रल शाम की प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा है।

पिछले साल13 नवंबर को आतंकवादियों के तीन गुटों ने फ्रांस के नेशनल स्टेडियम, पांच बार और रेस्तराओं तथा बताक्लां कंसर्ट हॉल को निशाना बनाया था। हमलों की जिम्मेदारी बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।इन हमलों में न सिर्फ लोगों की जान गई, बल्कि नौ लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं तथा अन्य लकवाग्रस्त हैं या इस तरह घायल हुए हैं कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।सरकार का कहना है कि हमलों के बाद 600 से अधिक लोगों का अब भी मनोवैज्ञानिक उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News