चीन की बढ़ती दखलअंदाजी से निपटने के लिए फ्रांस, भारत और आस्ट्रेलिया ने तैयार की रणनीति

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 01:18 PM (IST)

सिडनीः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखलअंदाजी से निपटने के लिए फ्रांस, भारत और आस्ट्रेलिया की नयी रणनीतिक साझेदारी का आह्वान किया।

आस्ट्रेलिया की यात्रा पर गए  मैक्रों ने यहां आस्ट्रेलिया की नौसेना ठिकाने पर दिए गए भाषण में कहा कि समान लोकतांत्रिक देशों को निकट संबंध विकसित करने चाहिए।  उन्होंने कहा, अगर हम स्वयं को चीन के समक्ष बराबर साझेदार के रूप में देखना चाहते हैं तो हमें संगठित होना होना। फ्रांस, भारत और आस्ट्रेलिया की साझेदारी क्षेत्र के लिए और भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अति महत्वपूर्ण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News