फ्रांस ने अल्जीरिया के 12 अधिकारियों को किया निष्कासित, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 05:00 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पेरिस और अल्जीयर्स के बीच तनाव बढ़ने पर फ्रांस ने 12 अल्जीरियाई राजनयिक अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि यह कदम सोमवार को अल्जीरिया द्वारा 12 फ्रांसीसी अधिकारियों को निष्कासित करने के फैसले के बाद उठाया गया है।

बयान में कहा गया है, "फ्रांस, अल्जीरियाई वाणिज्य दूतावास और फ्रांस में राजनयिक नेटवर्क में सेवारत बारह अधिकारियों को निष्कासित करने के साथ संतुलित रूप से आगे बढ़ेगा।"

बयान में कहा गया है कि अल्जीयर्स से फ्रांसीसी राजदूत को भी परामर्श के लिए वापस बुलाया जा रहा है। अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों का निष्कासन, अपहरण के एक मामले की जांच के तहत फ्रांस में अल्जीरियाई वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी की गिरफ्तारी के जवाब में किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News