अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका, एयरस्पेस किया बंद! कई उड़ानें रद्द – तनाव बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:18 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अचानक फिर बढ़ गया है। तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के विमानों और ट्रांजिट फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे पाकिस्तान की एयरलाइन PIA की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। खासकर इंटरनेशनल कार्गो और हज रूट पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

हालांकि तालिबान ने इस फैसले पर अभी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन कई अफगान पत्रकारों ने दावा किया है कि यह कदम पाकिस्तान द्वारा हाल के दिनों में अफगानिस्तान पर किए गए हमलों के जवाब में उठाया गया है।

अफगानिस्तान का आरोप – पाकिस्तान ने की बमबारी, 10 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने अफगान इलाके में भारी बमबारी की है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 बच्चे (5 लड़के और 4 लड़कियां) और 1 महिला शामिल हैं।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तानी हमले में एक आम अफगान नागरिक के घर को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा: “इस्लामिक अमीरात इस हमले की कड़ी निंदा करता है। अपने एयरस्पेस, इलाके और नागरिकों की रक्षा करना हमारा कानूनी अधिकार है। सही समय पर इसका सख्त जवाब दिया जाएगा।”

बॉर्डर पर और भी हुए पाकिस्तान के हमले

अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से कुनार और पक्तिका के बॉर्डर इलाकों में भी ड्रोन और फाइटर जेट से हमले किए गए। इन हमलों में 4 और आम नागरिक घायल हुए हैं। खोस्त प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुस्तगफिर गुरबुज ने पुष्टि की कि ड्रोन और हवाई जहाज़ों ने आम लोगों के घरों को टारगेट किया। AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोग मलबा हटाते और मारे गए लोगों की कब्रें तैयार करते हुए नजर आए।

एयरस्पेस बंद करने का असर – पाकिस्तान मुश्किल में

तालिबान सरकार के इस कदम का सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ रहा है:

  • PIA की कई उड़ानें रद्द

  • हज पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी

  • इंटरनेशनल कार्गो रूट प्रभावित

  • ट्रांजिट फ्लाइट्स को लंबा रूट लेना पड़ेगा

यह पाकिस्तान की एविएशन इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

तनाव क्यों बढ़ रहा है?

हाल के महीनों में पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान अक्सर अफगानिस्तान पर TTP (तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को शह देने का आरोप लगाता है, जबकि तालिबान पाकिस्तान को सीमा पार हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराता है। एयरस्पेस बंद होने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। दोनों देशों की सरकारों के बीच बातचीत अभी तक नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News