अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति पर एक और महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 03:51 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका के पूर्व उप-राष्ट्रपति और वर्तमान में डैमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन पर एक और महिला ने  यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनकी व्हाइट हाऊस पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगता नजर आ रहा है।

एमी लेप्पोस नामक महिला ने बिडेन पर एक दशक पहले दोनों हाथों से उनका चेहरा थामने और नाक से नाक रगडऩे का आरोप लगाया है। एक डैमोक्रेटिक नेता की पूर्व सहायक 43 वर्षीय लेप्पोस के अनुसार 2009 में कनैक्टीकट के हार्टफोर्ड में एक कार्यक्रम के दौरान बिडेन ने उक्त हरकत की थी। यह आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब बिडेन पर एक अन्य महिला लूसी फ्लोरेस पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान सिर के पीछे चूमने का आरोप लगा चुकी हैं।

इस बारे में बिडेन का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कभी कोई गलत हरकत की है। 2009 से 2017 तक बराक ओबामा के कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति रहे डेलेवेर से सीनेटर बिडेन को डैमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News