चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने पूर्व वरिष्ठ अधिकारी को किया निष्कासित, सार्वजनिक कार्यालय से भी बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 03:20 PM (IST)

बीजिंग: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी को पार्टी अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन पर निष्कासित कर दिया  और सार्वजनिक कार्यालय से बर्खास्त कर दिया। पीपुल्स डेली ऑनलाइन ने राज्य मीडिया एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से बताया कि वरिष्ठ चीनी अधिकारी झांग फुशेंग को सीपीसी केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग और राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग की जांच के बाद सीपीसी केंद्रीय समिति की मंजूरी के बाद सजा दी गई  । देश की शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने इस सप्ताह बुधवार को इस फैसले की घोषणा की।

 

झांग, जो कभी प्रशासन के लिए पार्टी समिति में थे, को लेकर जांच में पता चला कि उन्होंने पैसे और उपहार स्वीकार करके और भोज में भाग लेकर पार्टी के लागू नियमों को तोड़ा था, जिससे उनकी निष्पक्षता प्रभावित हुई।  सिन्हुआ के हवाले से पीपुल्स डेली ऑनलाइन के अनुसार, झांग को नियमों और विनियमों के अनुरूप व्यक्तिगत मामलों का खुलासा करने की उपेक्षा करने और अधिकारियों की भर्ती और चयन में दूसरों के हितों को बढ़ावा देने के लिए अपने पद का फायदा उठाने के लिए दोषी ठहराया गया। जांच में यह भी पाया गया कि उसे जुए की लत थी और उसने नौकरी में पदोन्नति जैसे क्षेत्रों में दूसरों के लिए लाभ पाने के लिए अपने पद का फायदा उठाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News