जेल में बैठे पाक के पूर्व प्रधानमंत्री को मिल सकता है बड़ा सम्मान
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 08:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द वैश्विक स्तर पर बड़ा सम्मान मिल सकता है। दरअसल इमरान खान मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह 'पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस' (पीडब्ल्यूए) के सदस्य (जो नॉर्वे के राजनीतिक दल पार्टीएट सेंट्रम से भी जुड़े हैं) ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की। ‘पार्टीएट सेंट्रम' ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "हमें पार्टीएट सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है।" खान को 2019 में दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को अगस्त 2023 से जेल में रखा गया है।