पूर्व मंत्री पीरजादा का दावा: TTP आतंकियों को पाकिस्तान में बसाना चाहते थे ISI चीफ

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 11:29 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सदस्यों को देश में वापस लाना चाहते थे, लेकिन उनकी योजना निष्फल हो गई। संघीय मानवाधिकार मंत्री रियाज पीरजादा ने यह बात डॉन न्यूज के कार्यक्रम में कही।

 

पीरजादा ने दावा किया कि एक निजी बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सेना के जनरलों ने पाकिस्तान में टीटीपी सदस्यों के ‘पुनर्वास' का प्रस्ताव दिया था। मंत्री के हवाले से डॉन अखबार की खबर में कहा गया, ‘‘ उस समय जनरल फैज ने सुझाव दिया था कि उन्हें (TTP) मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए, लेकिन यह निष्फल हो गई।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि, बिलावल भुट्टो जरदारी और शहबाज शरीफ ने इस पर बातचीत की... उन्होंने कहा कि कई लोकप्रिय नेताओं की टीटीपी द्वारा हत्या की गई है, जिनमें बेनजीर भुट्टो साहिबा भी शामिल हैं।''

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News