वेनेजुएला में रिपोर्टिंग दौरान ब्रिटेन और अर्जेंटिना के पत्रकार गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:44 PM (IST)

कराकस: वेनेजुएला सेना ने कोलंबिया के साथ लगने वाली उत्तर पश्चिमी सीमा से ब्रिटेन के 2 और अर्जेंटीना के एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। नैशनल प्रेस यूनियन (एसएनटीपी) ने  ट्विटर पर कहा, “अर्जेटीना की लॉरा साराविया को ब्रिटिश पत्रकारों बार्ने ग्रीन और डैन रिवर्स के साथ हिरासत में लिया गया है।”

यूनियन ने कहा कि तीनों को फिलहाल कहां रखा गया है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन, दावा किया जा रहा है कि वे “पर्यटन पर रिपोर्टिंग के सिलसिले में तीन दिन से वेनेजुएला में मौजूद थे।” एसएनटीपी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने के काम पर रखे गए तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी हुई है कि वे ब्रिटेश टेलीविजन निर्माण कंपनी आईटीएन के लिए काम करते हैं।

रिवर्स के लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक, इससे पहले वह लंदन और बैंकॉक में सीएनएन कॉरस्पोंडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं जबकि, साराविया ने बीबीसी और एनबीसी के लिए काम किया है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक कैमरामेन और संपादक ग्रीन ने लंदन और वाशिंगटन में स्काई न्यूज के लिए काम किया है।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News