फ्लोरेंस तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 31

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:42 AM (IST)

रायलेः अमरीका के पूर्वी तट पर स्थित कैरोलिना में आए फ्लोरेंस तूफान से अब तक 31 लोगों की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि तूफान फ्लोरेंस अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। तूफान के कारण उत्तरी कैरोलिना में 25, जबकि दक्षिणी कैरोलिना में छह लोगों की मौत हुई है। बारिश और तूफान के चलते पानी भरने से बांधों के नाकाम होने और भूस्खलन का खतरा अब भी बना हुआ है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि फ्लोरेंस के शुक्रवार को समुद्री तट से टकराने के बाद हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण काफी तबाही हुई है। अमरीकी तट रक्षक बल के अधिकारी माइकल हीम्स ने बताया कि नॉर्थ कैरोलिना में बाढ़़ के पानी में फंसे हुए करीब 50 लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित बचा लिया गया था।
PunjabKesari
नॉर्थ कैरोलिना में 26000 से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली हुई है। तूफान के कारण नॉर्थ कैरोलिना में 6,76,000 घरों और व्यापारिक इमारतों की बिजली काट दी गयी है, जबकि साउथ कैरोलिना में 119,000 घरों के लोगों बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हैं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News