चीन में भयंकर बाढ़ से 15 लोगों की मौत, 17.5 लाख लोग प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:00 PM (IST)

 बीजिंग:  चीन  में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कई मकान ढह गए एवं खेत जलमग्न हो गए हैं।  चीन के शांक्सी प्रांत में इस समय भीषण बाढ़ आई हुई है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग लापता हैं।

 

सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शांक्सी देश के बड़े कोयला उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. सरकारी अखबर ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ आने से करीब 17.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 19,500 घर ढह गए हैं जिसके कारण 120,000 लोगों को मजबूरन विस्थापित होना पड़ा है।

 

रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि शांक्सी का कौन सा इलाका बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। ये प्रांत राजधानी बीजिंग के पश्चिम में स्थित है और लगभग 156,000 वर्ग किमी (60,000 वर्ग मील) को कवर करता है।  रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि बाढ़ के कारण कम से कम 770 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है ।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News