..जब बादलों के बीच लोगों ने देखा ‘उड़ता हुआ शहर’!(Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2015 - 03:19 PM (IST)

बीजिंग: चीनी मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक हजारों लोगों ने पिछले हफ्ते दो बार इस तरह की उड़ती हुई चीज देखने का दावा किया। हालांकि मौसम विशेषज्ञ और साइंटिस्ट का इसको लेकर अलग तर्क है।

पहले गुआंगडोंग प्रांत के फोशन में रहने वाले लोगों ने उड़ती हुई एलियन सिटी देखने की बता कही, जिसके कुछ दिन बाद ही जियानगक्सी के लोगों ने भी उड़ता शहर देखने का दावा किया। लोगों ने उसके वीडियो बनाए और फोटो भी खींचे हैं। वीडियो और फोटोज में इमारत और शहर के आकृति जैसा कुछ बादलों के बीच नजर आ रहा है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक मौसम विशेषज्ञ का मानना है कि यह फाटा मोरगाना नाम का ऑप्टिकल इल्यूशन (दृष्टि भ्रम) है। उन्होंने कहा कि फाटा मोरगाना जमीन और समुद्र में दिखाई देता है और इसमें ऑप्टिकल डिस्ट्रोशन तथा ऑब्जेक्ट्स (जैसे नांव) दिखते हैं। वही इस बार भी बादलों के बीच दिखा है। इस तरह की इमेज तब बनती है जब रोशनी की किरणें अलग-अलग तापमान से होकर हवाएं गुजरती हैं। इससे पहले की इस तरह की घटा सामने आ चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News