ताइवान पहुंचा कोइनु'' तूफान, 93 उड़ानें रद्द और स्कूल बंद की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 03:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ताइवान  पहुंचे ‘कोइनु' तूफान  कारण तेज हवाओं व बारिश के दौर को देखते हुए बुधवार को कई हिस्सों में उड़ानें रद्द कर दीं गईं और स्कूल बंद करने की घोषणा की गई। नागरिक उड्डयन प्रशासन के अनुसार, ताइवान के हवाई अड्डों से बुधवार को कम से कम 93 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के अनुसार, नौवहन और पत्तन ब्यूरो ने 96 नौका सेवाएं रद्द करने की जानकारी दी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, तूफान बुधवार या बृहस्पतिवार की सुबह ताइवान के दक्षिणपूर्वी हिस्से में दस्तक दे सकता है।

 

उत्तरी और पूर्वी ताइवान में बुधवार को तूफान के प्रभाव से बारिश होती रही और बाद में दिन के समय पूर्वी तट और दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश की आशंका है। ताइवान के पेंघु, ऑर्चिड और ग्रीन द्वीप समेत तीन द्वीपों पर स्कूल और दफ्तरों को बेहद खराब मौसम की आशंका के मद्देनजर बंद करने की घोषणा कर दी गई है। दक्षिणी पिंगटुंग काउंटी के कुछ हिस्सों में भी बंद की घोषणा की गई है।

 

ताइवान के मौसम ब्यूरो के अनुसार, तूफान बुधवार सुबह 155 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवाओं के साथ ताइवान की ओर बढ़ रहा है। चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भी अपने कुछ क्षेत्रों के लिए बुधवार को कोइनु तूफान को लेकर ‘यलो अलर्ट' जारी किया है। चीन के झेजियांग और फुजियान प्रांतों के तटीय क्षेत्रों में तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसको देखते हुए यहां नौका सेवाएं रद्द कर दी गई है और मछली पकड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News