मरने से पहले पूरा हुआ इस 5 साल की बच्ची का सपना(Pics)
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2016 - 01:25 PM (IST)

टैक्सास: दुनिया में कई एेसे किस्से सुनने को मिलते हैं जिसे सुनकर आंखें नम होने के साथ दिल पसीज जाता है । एेसा ही एक किस्सा 5 साल की इस बच्ची का सामने आया जिसे सुन किसी की भी आंखें नम हो जाए । दरअसल 5 वर्षीय मैरी मैसी जो सिस्टिक फिब्रोसिस तथा क्रोनिक निमोनिया से पीड़ित थी ,उसके बचने की उम्मीद बहुत कम थी । मैरी का इलाज कुक चिल्ड्रन्स हास्पिटल में चल रहा था । उसकी क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर्स ने भी उसके पेरेंट्स को जवाब दे दिया था ।
फिर मैरी ने पेरेंट्स को अपनी ख्वाहिश बताई कि उसके मरने से पहले उसकी शादी उसकी सबसे अच्छी दोस्त के साथ कर दी जाए । जब वह 2 वर्ष की थी तभी से उसने यह सपना संजोया था । उसके पेरेंट्स ने उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सारे अरेंजमेंट किए और शादी के दौरान वैडिंग केक तथा मिकी और मिनी माऊस की अंगूठियां भी पहनाई गई । पारिवारिक सदस्यों के अनुसार शादी के 6 घंटे के बाद उसने अपनी मां की बांहों में दम तोड़ दिया । मैरी का सपना पूरा तो हुआ लेकिन अंतिम समय के दौरान ।