शिखर वार्ता से पांच दिन पहले ट्रंप ने की आबे मेजबानी

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 02:06 PM (IST)

वाशिंगटनः उत्तर कोरियाई नेता के साथ शिखर वार्ता से एक सप्ताह से भी कम समय पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यहां मुलाकात की । ट्रंप और आबे जी 7 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा जाने से पहले आज दोपहर व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे। जब से ट्रंप - किम शिखर वार्ता की बात हो रही है तब से जापान लगातार जोर देकर यह कहता आया है कि अमेरिका परमाणु शस्त्र संपन्न उत्तर कोरियाई सरकार के सामने नहीं झुके।

आबे दो महीने से भी कम समय में ट्रंप से दूसरी बार मिल रहे हैं। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति उनकी बात समझे।  तोक्यो से रवाना होने से पहले जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के मुद्दे पर ट्रंप के साथ करीबी समन्वय और सहमति बनेगी। आबे ने इससे पहले ट्रंप से आखिरी बार अप्रैल में फ्लोरिडा में मुलाकात की थी ।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News