नेपाल में नवजातों के लिए की गई पहले मानव दुग्ध बैंक की शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:35 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शुक्रवार को यहां एक मातृत्व और महिला अस्पताल में देश के पहले मानव दुग्ध बैंक का उद्घाटन किया। इस बैंक के माध्यम से समय से पहले जन्मे और अन्य बीमार नवजातों को स्तन के दूध का लाभ मिल सकेगा। 

अधिकारियों ने बताया कि परोपकार मातृत्व और महिला अस्पताल में स्थापित मानव दुग्ध बैंक ‘अमृत कोष' में महिलाओं से दान में मिले मानव दुग्ध को एकत्र करने, पाश्चराइज करने, जांच और भंडारण की सुविधा उपलब्ध है। इस केंद्र की स्थापना नेपाल सरकार, यूरोपीय संघ और यूनिसेफ के बीच साझेदारी से की गई है। 

अस्पताल के निदेशक डॉ अमीर बाबू ने कहा, “समय से पहले जन्मे, जन्म के समय कम वजन वाले और अन्य प्रकार की समस्याओं वाले नवजातों को आमतौर पर चिकित्सकीय कारणों से दूध पीने में दिक्कत होती है।” यूनिसेफ नेपाल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दुग्ध बैंक की सहायता से ऐसे नवजातों को स्तन का दूध मिल सकेगा जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News