दुनिया में दहशत फैलाने वाला ISIS अब एेसे जुटा रहा है धन

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 03:50 PM (IST)

न्यूयार्क: खूंखार आतंकी संगठन आई. एस. आई. एस. अब पहले की अपेक्षा कमजोर हो गया है और उसकी कमाई में भी 30 प्रतिशत कमी आ गई है । इसलिए आई. एस. आई. एस.ने अब लोगों से धन इकट्ठा करने के अलग तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। आई. एस. आई. एस. ने अपने कब्ज़े वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीना कठिन कर दिया है ,उन पर बात -बात पर जुर्माने लगा रहा है, जो इस तरह हैं।


- गैर मुस्लिम को आई. एस. के कब्जे वाले क्षेत्र में रहने के लिए 200 से लेकर 2500 डॉलर तक पश्चाताप का सर्टिफिकेट लेना पड़ता है । इतना ही नहीं इतना ही धन देकर साल में 4 बार इस सर्टिफिकेट को रिन्यू भी करवाना पड़ता है। 


- सिगरेट पीते हुए पकड़े जाने पर 25 डॉलर का जुर्माना ।


- घर में सैटेलाइट डिश लगवाने पर 50 डॉलर का जुर्माना। 


- शहर से बाहर जाने पर 800 डॉलर का जुर्माना और 15 दिनों में वापस न आने पर जमीन-जायदाद जब्त की जा सकती है । 


- टाईट बुर्का पहनने पर 25 डॉलर का जुर्माना ।


- महिलाओं द्वारा आंखें दिखाने पर 10 डॉलर का जुर्माना।


- मौज़ा और दस्ताना न पहनने पर 30 डॉलर का जुर्माना।


- गाड़ी पर इस्लामिक स्टेट की अाधिकारिक प्लेट न लगाने पर 43 डॉलर का जुर्माना।


- चेकपॉइंट्स पर पूछे जाने वाले धार्मिक सवाल का जवाब न देने पर ड्राइवर्स को 20 डॉलर का जुर्माना।


- गेहूं की फसल का 10 प्रतिशत आई. एस. को देना पड़ेगा। 


- गेहूं की जगह ओर फसलों का 10 प्रतिशत भी आई. एस. को देना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News