केन्या असेंबली में सांसद ने मारी पाद, रोकनी पड़ी सदन की कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 01:07 PM (IST)

नैरोबीः भारत ही नहीं सभी लोकतांत्रिक देशों की संसद और विधानसभाओं में संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर हंगामे की वजह से सदन की कार्रवाई रुकना सामान्य है। लेकिन केन्या की एक असेंबली में जो हुआ वह बेहद ही अलग मामला है। बुधवार को होमा बे काउंटी असेंबली में किसी सदस्य की पाद की वजह से कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया।

PunjabKesari

सदन में काफी गर्मी थी। सांसद कागजों से हवा करते हुए बहस में जुटे थे। तभी वहां दुर्गंध फैल गई। एक सदस्य पर आरोप लगा कि उन्होंने पाद मारकर बदबू फैला दी है। नाक दबाए सदस्य एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। एक सदस्य जूलियस गाया ने स्पीकर से कहा, 'हममें से किसी ने वायु को प्रदूषित कर दिया है।'

PunjabKesari

इसके बाद स्पीकर एडविन काकाछ ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए रोक दिया और सदस्यों को बाहर जाने को कहा गया। स्पीकर ने कर्मचारियों से कहा कि जल्दी से रूम फ्रेशनर लाकर छिड़काव किया जाए। स्पीकर ने कहा, जो भी फ्लेवर मिले, स्ट्रॉबेरी या वनीला, जल्दी लाया जाए। बाद में बदबू कम होने के बाद सांसद दोबारा अपनी सीटों पर लौटे और चर्चा शुरू की।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News