फेसबुक हिंसक लाइव वीडियो की समीक्षा के लिए करेगा 3000 लोगों की भर्ती

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 01:48 AM (IST)

लंदन: फेसबुक तीन हजार लोगों की भर्ती कर रहा है जो हेट स्पीच, बच्चों से जुडी प्रताडऩा के पोस्ट और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो पर नजर रखेंगे। जैसे किसी ने फेसबुक पर लाइव बेटी का कत्ल कर दिया या कत्ल के बाद किसी ने खुदकुशी कर ली हो। 

 

कंपनी के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक पर लाइव वीडियो के जरिए लोगों को खुद को नुकसान पहुंचाते देखना काफी तकलीफदेह रहा है। उनका ये भी कहना था कि ऐसे वीडियो के बारे में रिपोर्ट करने की प्रक्रिया आसान की जाएगी। जुकरबर्ग ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए 4500 पहले से ही हैं।गाैरतलब है कि पिछले कुछ समय में हत्या और आत्महत्या के मामले सामने आए हैं जो फेसबुक पर लाइव ब्रॉडकास्ट हुए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News