ट्रंप पर की गई फेसबुक टिप्पणी हुई वायरल

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2016 - 12:37 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपने दिए गए बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते है । आजकल ट्रंप पर की गई एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसे करीब एक लाख बार शेयर भी किया जा चुका है । 

जानकारी के मुताबिक ,एक अफ्रीकी अमरीकी महिला ने अपने थर्ड स्टैण्डर्ड में पढ़ने वाले बच्चे के कथित तौर पर भेदभाव का शिकार होने के बारे में फेसबुक पर लिखा जिसे एक स्थानीय पत्रकार ने शेयर कर दिया । अफ्रीकी अमरीकी महिला ने बताया कि उसके बेटे की अध्यापिका ने उसे फोन पर बताया कि उसकी कक्षा के दो बच्चे प्रवासी सहपाठियों के बारे में कह रहे हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रवासियों को अमरीका में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।

बताया जा रहा है कि अपनी पोस्ट में इस महिला ने लिखा, "ये उन लोगों के लिए है जो ये सोचते हैं कि ट्रंप जो...लफ्फाजी कर रहे हैं उससे कोई खतरा नहीं है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News