फेसबुक की तस्वीरों से अवसाद का पता चल सकता है

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 12:06 AM (IST)

वॉशिंगटन: आपकी फेसबुक या इंस्टाग्राम की तस्वीरें बता सकती हैं कि आप अवसाद से पीड़ित हैं या नहीं। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कम्प्यूटर प्रोग्राम विकसित किया है जो डॉक्टरों की तुलना में बेहतर तरीके से आपकी सोशल मीडिया की पोस्ट के जरिए अवसाद का पता लगा सकता है। यह प्रोग्राम 70 प्रतिशत तक तनावग्रस्त लोगों का सटीक पता लगा सकता है। 

अमरीका के वर्मोंट विश्वविद्यालय के क्रिस्टोफर डेनफोर्थ ने कहा, ‘‘मशहूर सोशल मीडिया एप पर कुछ लोगों के अकाऊंट्स के विश्लेषण में हमने पाया कि अवसादग्रस्त लोगों की तस्वीरों के रंग गहरे थे, उन पर समुदाय के लोगों ने अधिक कमैंट (टिप्पणी) किए थे, इनमें चेहरे अधिक नजर आए और फिल्टर का इस्तेमाल कम किया गया।’’ 

डेनफोर्थ ने कहा, ‘‘जब वह फिल्टर का इस्तेमाल करते भी थे तो तस्वीर को ब्लैक एंड व्हाइट करने के लिए। अवसादग्रस्त पाए गए लोगों ने अन्य लोगों की तुलना में कई अधिक पोस्ट भी किए।’’ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामाजिक संवाद के बढऩे से मानसिक और शारीरिक बीमारियों से पीड़ित लोगों की शुरूआती पहचान एल्गोरिथम के जरिए किए जाने की संभावना बढ़ गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News