फेसबुक ने उतारा बच्चों के लिए चैट app, परिजन रख सकेंगे नियंत्रण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:53 AM (IST)

 सॉन फ्रांसिस्को: सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक विशेष संस्करण ‘मैसेंजर किड्स’ पेश किया। यह एप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए परिजनों की निगरानी में अन्य लोगों से जुडऩे की सुविधा देता है।  इस एप को अभी अमेरिका में आईओएस उपकरणों के लिए परीक्षण के लिए पेश किया गया है। 
PunjabKesari
 

यह वीडियो चैट तथा मैसेजिंग का एकीकृत एप है।  फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक लोरेन चेंग ने कहा, फेसबुक बच्चों के लिए अलग से ‘मैसेंजर किड्स’ ला रहा है क्योंकि एक ऐसे मैसेजिंग एप की जरूरत महसूस की जा रही थी जो बच्चों को अन्य लोगों से जुडऩे की सुविधा दे लेकिन परिजनों की निगरानी में। PunjabKesari

 फेसबुक ने कहा कि यह एप छह से बारह साल के बच्चों को ध्यान में रख तैयार किया गया है। यह परिजनों को संपर्क सूची नियंत्रित करने की सुविधा देता है। इसके अलावा इसके जरिए बच्चे बिना परिजन द्वारा स्वीकृत किये किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं कर सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News