ट्रंप की चुनाव में मदद करने वाली फर्म को फेसबुुक ने किया निलंबित

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:19 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक ने श्री डोनाल्ड ट्रंप को वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत में कथित मदद करने वाली कैंब्रिज ऐनलिटिकल डाटा फर्म को निलंबित कर दिया है। इस मामले में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर फेसबुक यूजर्स से डाटा कलेक्ट करने और उसे बेचने का आरोप है। फेसबुक के उप कानूनी सलाहकार पॉल ग्रेवाल ने अपने लॉग में यह जानकारी दी है।

ग्रेवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने तक निलंबन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर कानूनी कदम भी उठाया जा सकता है।   ट्रंप के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर हाल ही में कैंब्रिज ऐनलिटिकल सुर्खियों में आया था।  ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टेव बननॉन इसके बोर्ड के निदेशक थे। माना जा रहा है कि एस.एप की ब्रेजिक्ट जनमतसंग्रह के प्रचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News