उत्तरी सीरिया के बाजार में विस्फोट, 15 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 09:46 PM (IST)

बेरूतः उत्तरी सीरिया में तुर्की समर्थित विपक्षी लड़ाकों के कब्जे वाले एक शहर के भीड़-भाड़ वाले बाजार में शुक्रवार को एक रॉकेट हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। युद्ध पर नजर रखने वाली एक विपक्षी संस्था और एक पराचिकित्सक समूह ने यह जानकारी दी। अल-बाब में किए गए इस हमले से कुछ ही दिन पहले तुर्की के हवाई हमलों में कम से कम 11 सीरियाई सैन्य कर्मियों और अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
युद्ध पर नजर रखने वाली एक विपक्षी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने इस गोलाबारी के लिए सीरिया सरकार के बलों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि तुर्की के हवाई हमले का प्रतिशोध लेने के लिए इसे अंजाम दिया गया। उसने कहा कि इस हमले में तीन बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए, जबकि विपक्ष नियंत्रित ‘सीरियन सिविल डिफेंस' यानी ‘व्हाइट हेलमेट्स' के अनुसार, 28 लोग घायल हुए हैं। इस पराचिकित्सक समूह ने कहा कि उसके सदस्यों ने कुछ घायलों और शवों को बाहर निकाला। 
PunjabKesari
अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्स' ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने अल-बाब पर गोलाबारी नहीं की। वहीं, अब तक सरकार की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। सीरिया में किसी हमले के तत्काल बाद विभिन्न संस्थाओं द्वारा बताई गई मृतक संख्या में अंतर कोई नई बात नहीं है। सीरिया में मार्च 2011 में शुरू हुए संघर्ष में हजारों लोग मारे गए हैं और देश की आधी आबादी विस्थापित हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News