इंडोनेशिया में गोला-बारूद विस्फोट में 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:28 PM (IST)

International Desk: इंडोनेशिया के 'वेस्ट जावा' प्रांत में सोमवार को प्रयोग की समयावधि बीत चुके गोला-बारूद के निस्तारण के दौरान हुए विस्फोट में चार सैनिकों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 

इंडोनेशिया के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस्टोमी सियानतुरी ने बताया कि इंडोनेशिया के सैनिक गरुत जिले के सागरा गांव में पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में एक सैन्य गोदाम केंद्र में रखे अनुपयोगी और प्रयोग की समयावधि बीत चुके गोला-बारूद का निस्तारण कर रहे थे उस दौरान ही अचानक विस्फोट हो गया। सियानतुरी ने बताया कि इस विस्फोट में नौ नागरिक और चार सैन्यकर्मी मारे गए हैं तथा कई अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। सियानतुरी ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News