चाइना डिवैलपमेंट बैंक का पूर्व उपाध्यक्ष रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 01:31 PM (IST)

बीजिंगः चीन में भ्रष्टाचार के मामले में चाइना डिवैलपमेंट बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष हे जिंगजियांग को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियोजन पक्ष के आरोपों के अनुसार, हे जिंगजियांग पर चार अपराधों का संदेह है जिनमें कि रिश्वत लेने का अपराध, नियमों के उल्लंघन में वित्तीय दस्तावेज जारी करने का अपराध, अवैध रूप से ऋण देने का अपराध और विदेशी जमा को छिपाने का अपराध शामिल है।

 

रिपोर्ट के अनुसार चाइना डिवैलपमेंट बैंक स्टेट काउंसिल के सीधे अधिकार क्षेत्र में आता है। जिंगजियांग द्वारा रिश्वत लेने से बैंक को बड़े वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ा है।  जिंगजियांग साल 1963 में पैदा हुए थे। उन्होंने पॉलिसी बैंक सीडीबी में कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के सदस्य के रूप में सेवा करने से पहले स्टेट लेंडर्स बैंक ऑफ चाइना और एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना में काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News