परमाणु समझौता बचाने के लिए यूरोप को ‘मूल्य चुकाना’ होगा : ईरान के विदेश मंत्री

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 04:20 PM (IST)

तेहरानः ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने आज कहा कि यूरोप ने अभी तक यह नहीं दिखाया है कि परमाणु समझौता बचाने के लिए वह अमेरिका की अवहेलना करने की ‘‘कीमत चुकाने का’’ इच्छुक है।  जरीफ ने कहा कि यूरोप की सरकारों ने नवम्बर में अमेरिकी प्रतिबंधों के दूसरे चरण के बाद ईरान के साथ तेल और बैंकिंग संबंध कायम करने के प्रस्ताव रखे थे।

उन्होंने ईरान की ‘यंग जर्नलिस्ट क्लब’ वेबसाइट से कहा कि यह पहल ‘‘व्यावहारिक उपायों के बजाए उनके रूख का बयान ज्यादा प्रतीत होता’’ था। जरीफ ने कहा, ‘‘वे आगे बढ़ चुके हैं लेकिन हमारा मानना है कि यूरोप अभी तक (अमेरिका का वास्तव में विरोध करने का) मूल्य चुकाने के लिए तैयार नहीं है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2015 में हुए परमाणु समझौतों से मई में हाथ खींच लिए थे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में फिर से प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं जो दूसरे देशों को ईरान के साथ व्यापार करने से रोकता है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News