अमरीका में सरकारी कर्मचारियों के सामने तनख्वाह का संकट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:30 AM (IST)

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के अपने रुख पर सख्ती से कायम रहते हुए मंगलवार की रात अपना पक्ष एवं तर्क राष्ट्र के सामने रखेंगे। सरकार के आंशिक रूप से ठप्प पड़े कामकाज को फिर से शुरू करने से पहले वह इस मुद्दे का हल चाहते हैं। खर्चों के लिए धन का अनुमोदन न मिलने से लगातार 3 सप्ताह से सरकारी कामकाज के आंशिक रूप से बंद रहने की वजह से हजारों सरकारी कर्मचारियों को शुक्रवार को भी अपनी तनख्वाह नहीं मिली।

राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप अपने ओवल ऑफिस (कार्यालय) से यह पहला भाषण देंगे। इसके बाद वह मैक्सिको सीमा पर दीवार की जरूरत पर बल देने के लिए उस इलाके का दौरा करने वाले हैं। ट्रम्प का कहना है कि अवैध आव्रजन रोकने के दीर्घकालिक समाधान के लिए यह दीवार बनाना जरूरी है। व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव सारा सैंडर्स ने ट्वीट किया वह इस दौरे का उपयोग, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा एवं मानवीय संकट से निपटने के काम में लगे लोगों से मिलने के लिए करेंगे।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News