म्यांमार में चुनावों में देरी के लिए बढ़ी इमरजेंसी की अवधि

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 06:08 AM (IST)

नेप्यीडॉः म्यांमार की सैन्य सरकार ने आम चुनाव की तैयारी के लिए 2021 में देश में सत्ता पर कब्जा करने के बाद लगाए गए आपातकाल को छह महीने के लिए बढा दिया है। मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

इलेवन मीडिया समाचार पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को बैठक की और आपातकाल की स्थिति को और छह महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया। बैठक में फैसला लिया गया देश लगातार असामान्य स्थिति का सामना कर रहा है और अगस्त में होने वाले संभावित चुनावों के मद्देनजर शांतिपूर्ण और स्थिर चुनावों की तैयारी के लिए समय की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News